Gurugram News Network - चुनाव में हार का बदला लेने के लिए विरोधी ने अपने साथियों संग महिला सरपंच के ससुर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पथरेड़ी के रहने वाले राजेश ने बताया कि पिछले दिनों हुए सरपंच पद के चुनाव में उनकी बहू ज्योति की जीत हुई थी। ज्योति ने विरोधी बलवान सिंह को करारी शिकस्त दी थी। राजेश ने पुलिस को बताया कि 4 मई को उन्हें सूचना मिली कि पथरेड़ी में कुछ लोग वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर वह अपने भतीजे कपिल, भाई राकेश, बेटा यशपाल व अमरदीप और कृष्ण को लेकर पथरेड़ी बस स्टैंड के पास बने अपने कार्यालय में पहुंचे थे।
अभी वह वाहनों से अवैध वसूली करने वालों का पता कर रहे थे कि बलवान अपने साथियों रवि, प्रशांत, सत्यम, सुंदर, राहुल समेत करीब 20 अन्य लोगों के साथ उनकी तरफ बढ़ने लगा। उसने अपने साथियों को कहा कि इसी राजेश ने उसे सरपंची के चुनाव में हराया था। यह सुनते ही उसके साथ उन पर टूट पड़े और डंडों से उसकी पिटाई करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस पर लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।