Gurugram News Network - मंगलवार देर शाम सरस्वती एनक्लेव इलाके में कैब ड्राइवर राहुल की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक राघव के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त के पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। कुछ समय पहले उसके दोस्त के पिता की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अंजाम देने में मृतक राहुल भी शामिल था। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार रात को सरस्वती एनक्लेव इलाके में राहुल सोलंकी की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी कैप को खड़ा कर घर के अंदर प्रवेश कर रहा था। पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां राहुल को लगी थी। घटना में राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव का बुधवार का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।मृतक की बहन ने पुलिस को शक जताया था कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है और उसके पति ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। वही मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सोशल मीडिया पर इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेवारी ली थी, जिसके बाद पुलिस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही थी। पुलिस का कहना है कि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।