Gurugram News Network - कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 73 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला को रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला को कोरोना वैक्सीन की डोज भी लगी हुई थी। कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट आने के बाद गुरुग्राम में यह पहली मौत है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जिले में 360 नए केस सामने आए हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 482 रही है। अब जिले में कुल 2508 संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 15 अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 2493 को घर पर ही इलाज दिया जा रहा है। पूरे कोविड काल में अब तक 1034 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
वहीं, सोमवार को 2902 लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1420 के रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं जबकि 1482 के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं। जिले में 673 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बकाया है।