अतुल कटारिया फ्लाईओवर से समालका तक ओल्ड दिल्ली रोड बनेगा एलिवेटेड
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर में जाम से राहत दिलाने के लिए दूर करने के लिए नए सेक्टरों और मानेसर क्षेत्र का विकास होने से सड़कों पर वाहनों का और दबाव बढ़ेगा। इसे लेकर अभी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत जीएमडीए सेक्टर-45/46-51/52 के जंक्शन और न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 85/86-89/90 जंक्शन पर फ्लाईओवर बनवाने जा रहा है। दोनों फ्लाईओवर के निर्माण को जीएमडीए की बोर्ड बैठक में सीएम ने मंजूरी दे दी है और जल्द टेंडर जारी होगा।
Gurugram News Network-दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों के दबाव कम करने के लिए अतुल कटारिया चौक फ्लाईओवर से समालका तक ओल्ड दिल्ली रोड को एलिवेटेड बनाने के लिए योजना बनाई जाएगी। शंकर चौक और एंबियंस मॉल के पास जाम को लेकर कदम उठाए जाएंगे। रेजांगला चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक भी एलिवेटेड रोड भी प्रस्तावित है।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर में जाम से राहत दिलाने के लिए दूर करने के लिए नए सेक्टरों और मानेसर क्षेत्र का विकास होने से सड़कों पर वाहनों का और दबाव बढ़ेगा। इसे लेकर अभी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत जीएमडीए सेक्टर-45/46-51/52 के जंक्शन और न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 85/86-89/90 जंक्शन पर फ्लाईओवर बनवाने जा रहा है। दोनों फ्लाईओवर के निर्माण को जीएमडीए की बोर्ड बैठक में सीएम ने मंजूरी दे दी है और जल्द टेंडर जारी होगा।
जीएमडीए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगने वाले जाम को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए जापानी कंपनी एनकेआई को कंसल्टेंट नियुक्त किया है। योजना के तहत गुरुग्राम से हवाई अड्डे दिल्ली की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाना है। कंपनी ने दो दिन पहले जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास, डीसीपी यातायात विरेंद्र विज समेत अन्य अधिकारियों के सामने एयरपोर्ट-गुरुग्राम कनेक्टिविटी सुधार अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें एनएच 48 पर वाहनों के दबाव को काम करने के लिए कई विकल्पों का सुझाव दिया गया है।
सर्वे के अनुसार ओल्ड दिल्ली रोड (पुराना गुरुग्राम रोड) को चौड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में बेहतर होगा कि अतुल कटारिया चौक से समालका दिल्ली तक पांच किलोमीटर तक सिक्स लेन का एलिवेटेड रोड बना दिया जाए। इससे एनएच 48 पर वाहनों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। ट्रैफिक में सुधार के लिए रेजांगला चौक आरओबी पर फ्लाईओवर बनाने व महिपालपुर बाईपास पर एयरपोर्ट से बाहर गुरुग्राम जाने वाले ट्रैफिक के लिए सुरंग बनाने समेत अन्य सुझाव दिए गए हैं।
जीएमडीए में परियोजना संयोजक प्रिया सरदाना ने बताया कि एक एजेंसी को एनएच 48 पर जाम को दूर करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। कंपनी एयरपोर्ट-गुरुग्राम कनेक्टिविटी सुधार अध्ययन पर कई मॉडल पर काम कर रही है। फाइनल रिपोर्ट मिलने पर आगे कदम उठाया जाएगा। सर्वे के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक दिन में करीब एक लाख, 26 सौ वाहनों का आवागमन होता है। वहीं, पीक ऑवर में करीब 64 सौ वाहन प्रति घंटे का दबाव रहता है। इसी प्रकार एनएच 48 पर भी एक लाख से अधिक वाहनों का दबाव रहता है। पीक ऑवर में करीब 69 सौ प्रति घंटे वाहनों का दबाव रहता है। ओल्ड दिल्ली रोड पर 52 हजार वाहनों का दिन में आवागमन रहता है। पीक ऑवर में करीब तीन हजार प्रति घंटे रहता है। ओल्ड दिल्ली रोड संकरी होने से अक्सर जाम की समस्या रहती है।
सर्वे में शहर में जाम को दूर करने के लिए रेजांगला चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक करीब तीन किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाने का सुझाव दिया गया है। इससे द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ाव बेहतर होगा। वहीं, यहां पर मेट्रो भी प्रस्तावित है। ऐसे में रेजांगला चौक पर एलिवेटेड रोड के ऊपर से मेट्रो की लाइन गुजरेगी। ओल्ड सिटी मेट्रो रेल परियोजना को साइबर सिटी से जोड़ने के अलावा द्वारका से भी जोड़ा जाना प्रस्तावित है।