Gurugram News Network- शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम के साथ-साथ अब गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण भी नए-नए तरीके अपना रहा है। अब तक आपने गूगल मैप पर धार्मिक स्थल, पेट्रोल पंप, अस्पताल या किसी अन्य स्थान की लोकेशन ढूंढी होगी, लेकिन अब जल्द ही आपके मोबाइल में मैप पर गुरुग्राम के पब्लिक टॉयलेट की भी लोकेशन अपडेट हो जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर के दायरे में आने वाले पब्लिक टॉयलेट की लोकेशन को जल्द ही वन मैप इंडिया पर अपडेट कर दिया जाएगा।
अक्सर देखा गया है कि जब भी लोग किसी सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, सदर बाजार अथवा किसी अन्य स्थान पर जाते हैं और काम के दौरान टॉयलेट जाने के लिए परेशान होते हैं। कड़ी मशक्कत के बाद भी इन पब्लिक टॉयलेट की जानकारी नहीं मिल पाती जिसके कारण लोग दीवार का सहारा लेकर अथवा किसी खाली प्लॉट में ही टॉयलेट कर देते हैं जिसके कारण वातावरण प्रदूषित होता है। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट ढूंढने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। इसको ध्यान में रखते हुए जीएमडीए ने योजना तैयार की है।
अधिकारियों की मानें तो नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर के दायरे में आने वाले सभी पब्लिक टॉयलेट की लोकेशन मैप पर अपडेट की जाएगी ताकि लोग जिले के इन पब्लिक टॉयलेट को आसानी से ढूंढ सकें। इसके लिए वन मैन इंडिया कंपनी से बात की जा रही है। जीआईएस मैपिंग के जरिए इनकी लोकेशन को जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो गुरुग्राम जिले में एक हजार से ज्यादा पब्लिक टॉयलेट हैं। इनमें से ज्यादातर टॉयलेट ऐसे हैं जिनका उपयोग लोग नहीं कर पाते। लोकेशन अपडेट होने के बाद इनका सही इस्तेमाल हो सकेगा।
