Gurugram News Network – गुरुग्राम में होने वाले विकास कार्यों की निगरानी के लिए अब गुरुग्राम वासी भी अपने आप को पंजीकृत करा सकते हैं । अगर आपके इलाके में कोई विकास कार्य ठीक से नहीं हो रहा है तो आप उस पर आपत्ति जता सकते हैं जिसके बाद उस आपत्ति को दूर करने की जिम्मेवारी नगर निगम या जीएमडीए की होगी । इसके लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगने शुरु कर दिए हैं जिसके तहत एरिया वाईज सीनियर सिटीजन कमेटियों का गठन किया जा रहा है ।
अक्सर देखा जाता है कि नगर निगम या जीएमडीए द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में लापरवाहियां बरती जाती है जिसके चलते लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसीलिए अब फैसला लिया गया है कि हर एरिया में सीनियर सिटीजन कमेटियां गठित की जाएंगी जो कि संबंधित अधिकारियों के अलावा कराए जाने वाले विकास कार्यों पर निगरानी रखेगी और उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी ।
गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) तथा नगर निगम गुरूग्राम (MCG) द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की निगरानी के लिए एरिया वाईज सीनियर सिटीजन कमेटियों का गठन किया जाना है । इसके लिए सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों या आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से निर्धारित प्रफोर्मा में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सिटीजन कमेटी के लिए 1 अगस्त तक नाम भेजे जा सकते हैं । निर्धारित प्रफोर्मा तथा अधिक जानकारी के लिए जीएमडीए की वैबसाईट www.gmda.gov.in पर जाएं। इच्छुक सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारी या आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि अपने आवेदन ईमेल आईडी jtceo.gmda@gov.in पर भेजें। एरिया वाईज सीनियर सिटीजन कमेटी गठन का फाईनल निर्णय मुख्य कार्यकारी अधिकारी का होगा।