Solid waste Management Rules की पालना नहीं करने वाले 52 Bulk Waste Generator को नोटिस
अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि BWG की जांच करने तथा कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा BWG मॉनिटरिंग सैल का गठन किया गया है, जिसमें चीफ ऑफिसर की जिम्मेदारी सेवानिवृत कनल संजय पांडेय को दी गई है। उन्होंने बताया कि BWGसैल में चारों जोन के लिए एक-एक इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।
Gurugram News Network – नगर निगम गुरुग्राम के चारों जोन के लिए गठित Bulk Waste Generator (BWG) मॉनिटरिंग सेल ने पिछले एक सप्ताह में अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना नहीं करने वाले 52 BWG को नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ.बलप्रीत सिंह ने बताया कि नगर निगम सीमा में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को उनके यहां से उत्पन्न होने वाले कचरे का अपने परिसर के अंदर ही खुद के स्तर पर निस्तारण करना अनिवार्य है।
BWG सबसे पहले गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करे तथा उसका निस्तारण भी अलग-अलग ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गीले कचरे से खाद या बायोगैस बना सकते हैं तथा सूखा व हानिकारक कचरा संबंधित रिसायकलर् के माध्यम से निष्पादित करवाएं। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत सभी बीडब्ल्यूजी के लिए यह जरूरी भी है।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि BWG की जांच करने तथा कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा BWG मॉनिटरिंग सैल का गठन किया गया है, जिसमें चीफ ऑफिसर की जिम्मेदारी सेवानिवृत कनल संजय पांडेय को दी गई है। उन्होंने बताया कि BWGसैल में चारों जोन के लिए एक-एक इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।
सैल ने गत एक सप्ताह में 70 बीडब्ल्यूजी का निरीक्षण किया है, जिनमें से नियमों की पालना नहीं पाए जाने पर 52 BWG को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित ऑनलाईन पोर्टल पर 27 नए BWG का पंजीकरण भी सेल द्वारा करवाया गया है। पोर्टल पर अब तक 248 BWG पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निगम सीमा में स्थित ऐसे BWG जिन्होंने ऑनलाईन पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं किया है, वे जल्द से जल्द करवाएं तथा 25 हजार रुपए की चालान की कार्रवाई से बचें।
सैल के कार्यों की हो रही सराहना : नगर निगम गुरुग्राम की BWG सेल द्वारा फील्ड में किए जा रहे कार्यों व बीडब्ल्यूजी के निरीक्षण के दौरान अपनाए जा रहे बेहतर व्यवहार की बल्क वेस्ट जनरेटरों द्वारा सराहना की जा रही है। सेक्टर-31-32ए एचएसवीपी मार्केट स्थित बेकर्स ओवन तथा गुरुग्राम वन सोसायटी आरडब्ल्यूए द्वारा मॉनिटरिंग सेल के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई है