Gurugram News Network - गैंगस्टर के घर जांच करने आई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अधिकारियों को अलमारी से अफीम बरामद हुई है। इसकी सूचना सेक्टर 10 थाना पुलिस को दी गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर घर की तलाशी ली गई और अफीम को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 10 थाना पुलिस को दी शिकायत में इंस्पेक्टर राकेश रोशन ने बताया कि वह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी दिल्ली में तैनात हैं। वह इंस्पेक्टर दुष्यंत सिंह, कॉन्स्टेबल चंद्रेश कुमार यादव, गुलशन कुमार पब्लिक विटनेस रविंद्र कुमार, रोहित प्रजापति कॉन्स्टेबल सतीश कुमार के साथ सेक्टर 10a थाना क्षेत्र में गैंगस्टर कौशल के घर पहुंचे। यहां पर सर्च वारंट लेकर गडोली खुर्द में गैंगस्टर के घर की तलाशी लेने आए थे। यहां गैंगस्टर की पत्नी मनीषा वा गौरव मौजूद मिले इसके बाद उन्होंने घर की तलाशी शुरू कर दी।
जांच के दौरान उन्हें अलमारी से एक नशीला पदार्थ मिला। इसके बारे में पूछताछ करने पर गौरव ने बताया कि अफीम उसी की है, इस पर उन्होंने नोटिस देकर घर की ओर तलाशी लेनी शुरू करने के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन को बुलवाया। जांच करने पर अफीम का वजन 24 ग्राम मिला जिसे कब्जे में लेकर सेक्टर 10 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।