15 मार्च के बाद Recharge नहीं होगा Paytm Fastag, देना होगा दोगुना टोल
15 मार्च से बंद हो जाएगा Paytm का फास्टैग, बैलेंस को कर लें खत्म, नहीं होगा रीचार्ज, टोल प्लाजा पर देना पड़ सकता है दोगुना चार्ज
Gurugram News Network – यदि आपकी गाड़ी में भी Paytm का फास्टैग लगा है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने Paytm फास्टैग को बंद करने का निर्णय लिया है। 15 मार्च से टोल प्लाजा पर Paytm का फास्टैग नहीं चलेगा। 15 मार्च से पहले वाहन चालक अपने वाहन में किसी दूसरे बैंक का फास्टैग लगा लें।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 15 मार्च के बाद Paytm फास्टैग रीचार्ज पर रोक लगा दी है। अगर आपके फास्टैग में भी बैलेंस है तो उसका आप 15 मार्च तक उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसे दोबारा रीचार्ज नहीं कर पाएंगे।
केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद NHAI ने Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रोवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है। रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि फास्टैग अकाउंट्स को बैंक के बीच ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिस किसी के पास Paytm का फास्टैग है वह अपना अकाउंट बंद करके अपना पैसा वापस ले लें।
अधिकारियों के मुताबिक, यदि आप Paytm का फास्टैग नहीं बदलते हो तो बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आपको टोल टैक्स का कैश भुगतान करना होगा। ऐसे में आपको टोल राशि का दोगुना भुगतान करना होगा। बता दें कि मौजूदा समय में कुल 32 बैंक हैं जो फास्टैग को जारी कर सकते हैं। NHAI ने Paytm फास्टैग यूजर्स को अपने बैंक से संपर्क करने की सलाह दी है।