नरसिंहपुर और सोहना एलिवेटेड रोड पर बनाए जाएंगे FoB
सड़क सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक, सड़क दुर्घटना टालने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन, दुर्घटना के सात नए स्थान चिन्हित, अवैध कट बंद करने के निर्देश जारी
Gurugram News Network- दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर के नजदीक फुटओवर ब्रिज (FoB) बनाया जाएगा। इसके साथ ही सोहना एलिवेटेड रोड पर BSF कैंप के पास भी यह FoB बनाया जाएगा। इसको लेकर NHAI, BSF सहित रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ मौके का मुआयना किया किया जिसकी रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। वीरवार को जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीसी हितेश मीणा ने की।
बैठक में बताया गया कि दिल्ली गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरसिंहपुर के पास बनने वाले फुटओवर ब्रिज के लिए टेंडर फ्लोट किया जा चुका हैं। बैठक में बताया गया की हॉर्न फ्री गुरुग्राम के तहत शहर में 16 अस्पतालों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से 10 स्थान पर उचित साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं वह 6 पर साइन बोर्ड लगाने का काम जारी है। इसी प्रकार पुलिस विभाग ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल वाहनों पर सख्ती बरतते हुए गलत लेन ड्राइविंग करने वाले 350 स्कूल वाहनों का चालान किया है।
एडीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सभी स्कूलों को निर्देश दें कि उनके स्कूल वाहन निर्धारित लेन में ही ड्राइविंग करें साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूल वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया जाए। बैठक में बताया गया की सीआईडी विभाग द्वारा जिला में सात ऐसे संभावित दुर्घटना स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप, उचित साइन बोर्ड व सड़क के किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप की कमी है। वहीं कुछ स्थानों पर सड़क में गड्ढे भी हैं।जिस पर एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त सभी स्थानों पर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीसी ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अवैध कट्टों को बंद किया जाए। सभी नेशनल हाईवे पर जहां भी जरूरत है वहीं पर साइन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें कुछ साइन बोर्डों पर अवैध रूप से पोस्टर आदि चस्पा किए हुए है उन्हें तुरंत हटवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी की मीटिंग में जो भी निर्देश जारी किए उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। बैठक में रखे गए एजेंडों में जिस भी प्वाइंट पर निर्धारित समय अवधि पर कार्य नहीं होगा तो सम्बन्धित अधिकारी को अगली बैठक में जिम्मेवारी के साथ जवाब देना होगा।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सड़कों पर सफेद पट्टी लगाएं व सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप न लगी हो उन वाहनों के चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि चूंकि सर्दी के बढ़ते मौसम के बीच जिला में कोहरा होना शुरू हो गया है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर नियम अनुसार स्पीड ब्रेकर पर मार्कर लगाया जाए ताकि दूर से ही स्पीड ब्रेकर का पता चले। एडीसी ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सड़कों पर सर्दी के कोहरे के मौसम में बेसहारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है। ऐसे में इन बेसहारा पशुओं को पकड़ने का ठेका जिस भी ठेकेदार को दिया गया है उसे निर्देशित करें कि वे जल्द से जल्द इन पर पूर्ण अंकुश लगाए। इसके साथ ही इन बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट भी बांधी जाए ताकि वाहन चालक सचेत रहे।