Gurugram News Network – विश्व में अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम में अब साइबर ठगों का जाल काफी गहरा होने लगा है। साइबर ठग उन लोगों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं जो Online job अथवा Cryptocurrency में निवेश करने के लिए उचित रास्ता खोज रहे हैं। ऐसे लोगों को Online job देने अथवा निवेश पर अच्छी इनकम देने का झांसा देकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी का खेल शुरू किया जाता है। पहले निवेश पर एक बार तो अच्छी इनकम दे दी जाती है और यह राशि निवेश करने वाले के बैंक खाते में भी भेज दी जाती है, लेकिन अगला टारगेट देने के साथ ही निवेश की राशि बढ़ने लगती है और फिर शुरू हो जाता है ठगी का खेल। ऐसे ही तीन मामले साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किए हैं।
Online job के नाम पर ठगी
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-57 बीपीटीपी फ्रीडम पार्क लाइफ सोसाइटी के रहने वाले सुब्रता घोष ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम एप के जरिए ऑनलाइन जॉब की ऑफर आई थी। इसमें उन्हें Trip Advisor कंपनी की साइट पर रेटिंग करनी थी। इस कार्य को करने के लिए उन्हें 10 हजार रुपए डिपोजिट करने के लिए कहा गया। टास्क पूरा होने के बाद उन्हें प्रॉफिट के साथ 18 हजार रुपए वापस मिल गए। बाद में टास्क के आगे बढ़ने के साथ ही उनसे राशि की मांग भी बढ़ती गई। यह रकम न देने पर उनका अकाउंट फ्रीज होने की धमकी दी गई जिसके बाद डर से उन्होंने अलग-अलग समय में करीब 25 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए और टास्क करने लगे, लेकिन इस बार उनके रुपए वापस नहीं आए। यह रुपए वापस करने के नाम पर उनसे 12 लाख रुपए और मांगे जाने लगे। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
Cryptocurrency में निवेश के नाम पर 32 लाख की ठगी
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-53 सरस्वती कुंज के रहने वाले संजय यादव ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 में एक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया था। इस ग्रुप में Cryptocurrency में निवेश से अच्छा रिटर्न दिए जाने की बात कही गई। इसके साथ ही एक लिंक भी दिया गया जिसके माध्यम से उन्होंने Cryptocurrency में निवेश करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस लिंक के जरिए जब वह वैबसाइट पर पहुंचे तो पाया कि उसमें निवेश करने पर अच्छी रिटर्न दी जा रही है। ऐसे में उन्होंने पहले साढ़े चार हजार रुपए बिटकॉइन के जरिए निवेश किए, जिसमें अच्छा प्रॉफिट मिला। बाद में उन्होंने यह रकम बढ़ाते हुए करीब 32 लाख तक कर दी। रुपयों पर अच्छी इनकम होने के बाद जब वह रकम निकालने लगे तो वैबसाइट पर उन्हें रकम निकालने का मैसेज तो मिला, लेकिन यह रकम उनके बैंक खाते में नहीं आई जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिंक भेजकर खाते से निकाल लिए 6 लाख
वहीं भानू गुप्ता ने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक कंपनी में डायरेक्टर हैं। उनके पास एक कंपनी ने लिंक टेलीग्राम पर भेजा। इस लिंक को चेक करने के लिए जैसे ही उन्होंने क्लिक किया और उसमें दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया तो उनकी कपंनी के बैंक खाते से करीब 6 लाख 14 हजार रुपए निकल गए। यह राशि किसी हैम एन्टरप्राइजेज कंपनी के खाते में गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।