Gurugram News Network - कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। मारपीट की सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में धनवापुर के रहने वाले जोगिंद्र उर्फ जुगनू ने बताया कि वह अपने खेत पर गया हुआ था। जब वापस आया तो पड़ोसी प्रवीण कुमार की सेंट्रो गली में बीच रास्ते में खड़ी हुई थी। इसे हटवाने के लिए जब उसने प्रवीण को कहा तो वह गाली गलौज करने लगा। उसके साथ मारपीट भी की।
वहीं, पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके भाई के बेटे की तबीयत खराब थी जिसे अस्पताल ले जाने के लिए उन्होंने गाड़ी घर के आगे लगाई थी। उनकी गाड़ी के पीछे जोगेंद्र की गाड़ी खड़ी थी। इसे हटाने के लिए जब उन्होंने जोगेंद्र को कहा तो जोगेंद्र व उसका बेटा चिंकेश ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।