
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन आरती की भी व्यवस्था की गई है जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा ।

श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ सतपाल शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर में दर्शनों का समय प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। रविवार, सोमवार व मंगलवार यानि कि 10,11 व 12 अक्टूबर को आमजन के लिए रात्रि में भी मंदिर के कपाट खुले रहेंगे । दर्शनों के समय हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी के कर्मियों के अलावा वॉलिंटियर भी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना प्रोटोकॉल की दृढ़ता से पालना हो। इसके साथ ही मंदिर परिसर में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को भी कोरोना संक्रमण संबंधी बचाव उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि मंदिर प्रबंधन द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए पुल पर चढ़ते समय हर श्रद्धालु के शरीर के तापमान की थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी। जांच के दौरान जिन श्रद्धालुओं में महामारी के लक्षण दिखाई देंगे अथवा जो श्रद्धालु मंदिर प्रबंधन द्वारा बनाये गए कोविड प्रोटोकाल की पालना नहीं करेंगे उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ।