Gurugram News Network - दिल्ली-मुम्बई कोरिडोर के शुरू होने से पहले ही इसने लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। रास्ता देखने के लिए कार से उतरे युवक को तेज रफ्तार दूसरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर गाड़ी के शीशे से टकराया और चलती कार के बोनट पर गिर गया। इस घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, भरतपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह 30 दिसंबर को अपने दोस्तों योगेंद्र, रिंकू, अजय, गोपी, खेमचंद उर्फ कुल्लड़ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। जब वह मुम्बई एक्सप्रेस वे से सोहना के धुनेला पहुंचे तो यहां रास्ता ढूंढने लगे। इस दौरान उन्होंने गाड़ी रोक ली और योगेंद्र रास्ता देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गया। रास्ता ढूंढने के लिए योगेंद्र सड़क पार जाने लगा तो एक इको स्पोर्ट्स कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेंद्र उछलकर इको स्पोर्ट्स गाड़ी के शीशे से जा टकराया और बोनट पर जा गिरा। कुछ दूर जाकर आरोपी ने गाड़ी रोकी और मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।