Gurugram News Network – बिजनेसमैन को मुंबई से दिल्ली बुलाकर उसे बंधक बनाने और हथियार के बल पर लूट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। मामला हथीन पलवल से जुड़ा हुआ मिला। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे आगामी कार्रवाई के लिए हथीन पुलिस को भेज दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मुंबई के रहने वाले हितेश भारद्वाज ने कहा कि उनका मुंबई में पेपर मैनुफैक्चरिंग का बिजनेस है। उन्होंने पिछले दिनों इंडिया मार्ट पर एक विज्ञापन देखा था जिसमें पेपर बेहद ही सस्ते दाम में बेचे जाने की बात कही गई थी। इस पर उन्होंने पेपर बेचने वाली कंपनी से संपर्क किया जिसके बाद उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति से बात करने के बाद उसने पेपर क्वालिटी चेक करने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया।
हितेश ने बताया कि वह पेपर क्वालिटी चेक करने के लिए अपने साथ अपनी कंपनी के सेल्समैन को लेकर 28 अगस्त को दिल्ली आ गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जब उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि दिल्ली में धारा 144 लागू है, ऐसे में काफी सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने एक बिना नंबर की नई बोलेरो गाड़ी भेजी और हितेश व उनके सेल्समैन को राजीव चौक बुला लिया। यहां से उन्हें पलवल के एक गांव में ले जाया गया जहां पहुंचते ही उन्हें एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया।
आरोप है कि यहां उनसे मारपीट करने के साथ ही हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी गई और उनसे लूटपाट की गई। करीब आधा दर्जन आरोपियों ने उनसे नकदी, मोबाइल, सोने की चेन सहित आईडी प्रूफ व अन्य सामान छीन लिया और उनसे एक खाते में रुपए भी ट्रांसफर कराए गए। आरोप है कि इन आरोपियों ने उनके मोबाइल से डाटा भी अपने कंप्यूटर में कॉपी किया है। वारदात के बाद आरोपियों ने उनके चेहरे को ढक दिया और उन्हें एक स्थान पर ले गए जहां चलती गाड़ी से उन्हें धक्का दे दिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद वह काफी डर गए और वापस मुंबई लौट गए।
कुछ दिन तक हिम्मत जुटाने के बाद वह वापस दिल्ली आए और गुरुग्राम पुलिस के सदर थाने में संपर्क किया। यहां उन्होंने शिकायत दी और सदर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने मामले को आगामी कार्रवाई के लिए हथीन पलवल भेज दिया है।