दस घंटे की बारिश में 50 से ज्यादा इलाके डूबे,घरों और अंडरपास में भी भरा पानी
बारिश के बाद मिलेनियम सिटी की सड़के दरिया बन गई और अंडरपास नदिया बन गई। दोपहर दो बजे तक बारिश रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश से लोगों को राहत तो मिल गई,लेकिन सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की एक बार फिर से दिक्कतों को बढ़ा दिया गया।
Gurugram News Network-दस घंटे से हो रही बरसात में गुरुग्राम शहर पूरा जलमग्न हो गया। शहर की सड़कें,अंडरपास,एक्सप्रेस-वे और हाईवे पूरी तरह से जलमग्न हो गए। रविवार होने के बावजूद लोगों को जाम से जुझना पड़ा। जलभराव के कारण मेदांता अस्पताल के पास बना अंडरपास में जलभराव होने के कारण उसको बंद करना पड़ा,ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो। वहीं दूसरी और राजीव चौक पर स्थित एनएमटी में भी जलभराव होने के चलते वह भी बंद करना पड़ा।
बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजीव चौक से लेकर खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाम लग गया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बारिश के बाद मिलेनियम सिटी की सड़के दरिया बन गई और अंडरपास नदिया बन गई। दोपहर दो बजे तक बारिश रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश से लोगों को राहत तो मिल गई,लेकिन सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की एक बार फिर से दिक्कतों को बढ़ा दिया गया।
पॉश सेक्टर और कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भरा गया। उसके कारण रविवार को भी लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कतें बसई रोड,सेक्टर-9ए,सेक्टर-10ए,ओल्ड रेलवे रोड,न्यू रेलवे रोड सहित 50 से ज्यादा इलाके जलमग्न हो गए। वहीं नए गुरुग्राम में सुशांतलोक,सेक्टर-45,गोल्फ कोर्स रोड,डीएलएफ एरिया सहित अन्य इलाकों में जलभराव होने से तमाम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंगपुर के पास जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार रूक गई। ऐसे में आने जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार होने के बावजूद लोगों को जाम के झाम में फंसना पड़ गया। इसके अलावा राजीव चौक,सुभाष चौक,सिग्नेचर टावर चौक,सुभाष चौक,बादशाहपुर,सेक्टर-45,सेक्टर-50,सेक्टर-70 सहित इलाकों में जलभराव हो गया। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भी बारिश के बाद जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हुई।