अदालत परिसर में बम मिलने से मचा हडकंप,बम डिस्पोजल टीम ने संभाला मोर्चा
कैदियों की सुरक्षा व बम डिटेक्शन को लेकर अदालत परिसर में मॉक ड्रिल
Gurugram News Network-गुरुवार को कोर्ट परिसर में बम मिलने से हडकंप मच गया।आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।मौके पर मौजूद लोगों की भीड को दूर भेजा गया।बम निरोधक दस्ते ने बम डिफ्यूज किया गया। बाद में मॉक ड्रिल का पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली।
आपातकालीन तैयारियों की जांच तथा कैदियों की सुरक्षा के लिए अदालत परिसर में बम डिटेक्शन की मॉक ड्रिल की गई। जिसमें पुलिस की बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वार्ड, क्राइम ब्रांच सेक्टर-39, सेक्टर-10, सेक्टर-40, कोर्ट सर्विलेंस टीम, सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा मॉक ड्रिल की गई।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य न्यायिक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना, न्यायिक परिसर से कैदियों के भागने या कैदियों को भगाने के प्रयासों को निरस्त करने सहित पुलिस तथा अन्य एजेंसियों की सजगता तथा तत्परता की जांच करना था। अदालत परिसर में कैदियों की सुरक्षा, पार्किंग में बम डिस्पोजल के संबंध में की गई इस मॉक ड्रिल में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखाओं, कोर्ट सर्विलेंस, बम डिस्पोजल की टीमें मौजूद रही। गुरुग्राम पुलिस किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं।