Gurugram News Network - द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर गाड़ी चढ़ाने से रोकना सिक्योरिटी गार्ड समेत निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों को भारी पड़ गया। स्विफ्ट सवार युवक ने अपने दर्जन भर से अधिक साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पंजाब के रहने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि वह गांव गढ़ी हरसरू में किराए पर रहता है और एल एंड टी कंपनी में फोरमैन है। उनकी कंपनी द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। 1 फरवरी की रात को वह ड्यूटी पर थे। इस दौरान संजय, सचिन समेत अन्य अधिकारी व लेबर काम कर रहे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी आई जिसके चालक ने गाड़ी को फ्लाईओवर पर चढ़ाने का प्रयास किया। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मना करने पर आरोपियों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड को पीटा और बाद में उन्हें गाडौली गांव का रहने वाला बताकर कुछ ही देर में सबक सिखाने की बात कही। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब एक घंटे बाद तीन गाड़ियों में सवार होकर करीब एक दर्जन से अधिक लोग आए जिन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।