Gurugram News Network – सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने ड्राइवर से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चाकू मारने की डर दिखाकर ड्राइवर से नकदी, मोबाइल व कैब लूट ली। गाड़ी में लगे GPS की मदद से पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस कर लिया, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। इसकी शिकायत पीड़ित ने बादशाहपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC 392, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अर्जुन ने बताया कि वह फिलहाल नोएडा में रहता है और OLA कैब चलाता है। 25 सितंबर की रात को वह कैब (Ertiga) की बुकिंग आई थी जिसको उन्होंने सेक्टर-70 से पिकअप किया था। यहां से दो युवक उनकी कैब में बैठे जिन्हें मानेसर छोड़ने जाना था। सेक्टर-70 से 2 किलोमीटर आगे जाने के बाद सड़क के बीच में खंभा आ गया जिसके कारण उसने गाड़ी की स्पीड कम कर दी। गाड़ी की स्पीड कम होते ही कैब में बैठे युवकों ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और गाड़ी रोकने के लिए कहा। गाड़ी को रोकते ही दोनों युवकों ने मिलकर उससे पर्स और मोबाइल छीन लिया। पर्स में 3500 रुपए थे। वारदात के बाद आरोपी उससे गाड़ी भी छीनकर ले गए। इसके बाद उसने राहगीर की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम व अपने भाई को फोन किया। इस दौरान उसका भाई नरेश मौके पर आ गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस उसे लेकर उस स्थान पर गई जहां से उन्होंने दोनों युवकों को गाड़ी में बैठाया था। इसके साथ ही उन्होंने गाड़ी में लगे GPS के जरिए गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की। एक स्थान पर आकर गाड़ी की लोकेशन बंद हो गई। इस पर पुलिस उन्हें लेकर लोकेशन पर पहुंची तो गाड़ी मिल गई, लेकिन गाड़ी की चाबी उन्हें नहीं मिली। इस पर गाड़ी मालिक कुलदीप को फोन कर मौके पर बुलाया गया। कुलदीप के मौके पर पहुंचने पर गाड़ी को कब्जे में लिया गया। इसकी शिकायत बादशाहपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।