Gurugram News Network – पत्नी व बच्चों को लेकर अपने पैतृक गांव से वापस गुरुग्राम लौटे एक व्यक्ति को बस की सवारियों ने चूना लगा दिया। सवारियों ने पीड़ित के सूटकेस को अपने पास रख लिया था जिसमें से उसकी ज्वेलरी चोरी कर ली। पीड़ित को इस बारे में पता तब लगा जब पीड़ित ने घर जाकर अपने सूटकेस को चेक किया। इसकी शिकायत उसने डीएलएफ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से अमेठी उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज मौर्य ने बताया कि वह मारुति कुंज वाटिका में रहते हैं। 18 नवंबर को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव से मारुति कुंज जा रहा था। मेट्रो स्टेशन से जब वह सिटी बस में बैठे तो वह बच्चों व पत्नी के लिए कुछ खाने के लिए लेने बस से नीचे गए। आरोप है कि इस दौरान बस में बैठी सवारी ने उनके सूटकेस को दूसरे स्थान पर रख दिया।
इसके लिए उनकी पत्नी ने मना भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और बहाने से उसके सूटकेस को दूसरे स्थान पर रख लिया। जब धर्मराज मौर्य वापस बस में लौटे तो वह अपना सूटकेस अपने पास ले आए। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर जाने के बाद उन्होंने अपने सूटकेस से सामान निकाला तो उनके सामान से टिफिन गायब था। उन्होंने बताया कि इस टिफिन में वह अपने गांव से पत्नी के सोने के गहने लेकर आए थे जो चोरी हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।