Gurugram News Network - मॉल से घूमकर वापस लौट रहे पांच दोस्तों पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक बचकर अपने पीजी में भागे, लेकिन आरोपी पीछा करते हुए उनके पीजी में पहुंच गए और कमरे का गेट तोड़कर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़ितों की गाड़ी भी तोड़ दी। इस पर उन्होंने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में करनाल के रहने वाले रवि राणा ने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ इंदिरा कॉलोनी में शांति पीजी में रहते हैं। 9 फरवरी को उनसे मिलने उनके कुछ अन्य दोस्त रोबिन राणा, राहुल, गौरव, सुरेश व सुरेश आए हुए थे। शाम करीब सात बजे वह मॉल 51 घूमने गए थे। जब वह जा रहे थे तो एक ऑटो में बैठे तीन अज्ञात युवक उन्हें गाली दे रहे थे जिसे उन्होंने इगनोर कर दिया।
आरोप है कि रात करीब 9 बजे जब वह मॉल से वापस लौट रहे थे तो करीब एक दर्जन अज्ञात युवक उनके पीछे लग गए और मारने के लिए दौड़े। वह उनसे बचते हुए पीजी में पहुंच गए और कमरा बंद कर छिप गए। आरोप है कि इन दर्जन भर बदमाशों ने पीजी का गेट तोड़ दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। आरोपियों ने पीजी के बाहर खड़ी उनकी ब्रेजा गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात के कारणों व आरोपियों का कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।