Gurugram News Network- सड़क पर जा रहे बाइक सवार युवक युवतियों से साइड लेने के लिए हॉर्न बजाना एक पिकअप चालक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने उसे बीच सड़क पर रुकवाने के बाद उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसका अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने अपने साथियों को भी बुला लिया और मारपीट के बाद उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर ड्राइवर को सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए। मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बाघनकी मानेसर के रहने वाले प्रवीण यादव ने बताया कि वह ड्राइवरी करते हैं। 3 नवंबर को वह पिकअप में मानेसर से सामान लोड करके सेकटर-35 बेगमपुर जा रहे थे। जब वह मिंडा कट के पास पहुंचे तो बाइइ पर तीन युवक व दो युवतियां बीच सड़क पर जा रहे थे। इनसे साइड लेने के लिए जैसे ही उन्होंने हॉर्न बजाया तो उन्होंने बीच सड़क पर ही अपनी बाइक को रोक लिया और उनकी गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें अपने साथ जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए जहां उन्होंने अपने और साथियों को बुला लिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर मोबाइल, एटीएम, पर्स छीन लिया। उनके पर्स में मेडिकल कार्ड व 8 हजार रुपए थे। वारदात के बाद आरोपी उन्हें सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान आरोपी एक दूसरे को संदीप, विशाल और प्रेम के नाम से पुकार रहे थे। इसके अलावा अन्य आरोपियों के नाम उन्हें पता नहीं लग पाए। इस बारे में उन्होंने अपने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।