Gurugram News Network – शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सेक्टर-69 में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए 10 भवनों को सील करने के साथ ही 9 अवैध निर्माणों को धराशाही किया है।
मंगलवार को सहायक अभियंता कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता नीरज कुमार व कपिल की टीम सेक्टर-69 क्षेत्र में जेसीबी व पुलिस बल के साथ पहुंची। यहां पर अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कॉलोनी में टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान टीम ने 3 निर्माणाधीन भवनों तथा 6 डीपीसी स्तर के निर्माणों को तोड़ने के साथ ही 10 भवनों को सील कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
ज्ञात हो कि रविवार को जोन-4 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम द्वारा बादशाहपुर क्षेत्र में झाड़सा बांध की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के निर्माणों को गिराकर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया था। यही नहीं, सोमवार को भी नयागांव क्षेत्र में अवैध कॉलोनी में निर्माणाधीन स्ट्रक्चरों व डीपीसी स्तर के निर्माणों को तोड़ने के साथ ही 2 भवनों को सील करने की कार्रवाई की थी। नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा के अनुसार अवैध कब्जों, अनाधिकृत निर्माणों व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।