Gurugram News Network - अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई के साथ-साथ अब नगर निगम ने अवैध यूनिपाेल हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने सख्ती दिखाते हुए शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई की है।
नगर निगम की विज्ञापन शाखा द्वारा वाटिका चौक, सोहना रोड तथा एसपीआर क्षेत्रों में विभिन्न यूनिपोल उखाड़े गए हैं। इन यूनिपोलों पर अवैध रूप से विज्ञापन एजेंसियों द्वारा विभिन्न फर्मों के विज्ञापन प्रदर्शित किए गए थे। टीम ने हाईड्रा मशीनरी की मदद से 4 यूनिपोलों को उखाड़कर अपने कब्जे में ले लिया है तथा उन्हें डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की, ताकि इनका पुन: उपयोग न हो सके।
बता दें कि नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा द्वारा गत दिनों नगर निगम अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए थे कि निगम सीमा में विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध पोस्टर, होर्डिंग व यूनिपोलों को हटाने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिन विज्ञापन एजेंसियों ने विज्ञापन नियमों के तहत विज्ञापन लगाने की स्वीकृति के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके यूनिपोल हटाए जाएं। विज्ञापन एजेंसियां अगर विज्ञापन प्रदर्शित करना चाहती हैं, तो वे जल्द से जल्द स्वीकृति के लिए आवेदन करें। आवेदन नहीं करने वाली एजेंसियों की विज्ञापन साइट पर कार्रवाई के साथ ही जिन फर्मों के विज्ञापन लगे हुए हैं, उन्हें भी पत्र लिखने बारे निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए थे।
निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह व संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में विज्ञापन शाखा द्वारा अवैध एवं अवैध विज्ञापन सामग्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।