Gurugram News Network- यदि आप भी गीला और सूखा कूड़ा मिक्स करके फेंकते हो तो सावधान हो जाओ। अब नगर निगम ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने गीला और सूखा कचरा मिक्स करके ले जाने वाले चार रिक्शा रेहड़ी और एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। वहीं, टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर भी सख्त कार्रवाई की है।
सोमवार को नगर निगम टीमों ने निरीक्षण के दौरान 4 रिक्शा-रेहड़ी तथा एक बोलेरो गाड़ी को मिश्रित कचरा ले जाने के मामले में पकड़ा तथा उन्हें सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में इंपाउंड करने की कार्रवाई की। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत मिश्रित कचरा उठान नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने वाले वाहनों को नगर निगम द्वारा लगातार इंपाउंड किया जा रहा है।
इसके अलावा, टीमों ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 29 व्यक्तियों पर 81500 रुपए का जुर्माना लगाया। टीम ने यह कार्रवाई स्थानीय सदर बाजार में एक विशेष चैकिंग अभियान के दौरान की। जुर्माना लगाने के साथ ही यहां से 1200 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई। टीम में सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र खटाना, जितेन्द्र कुमार, दीपक डागर, गौरव व अमन शामिल थे।