Gurugram News Network - नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन दिनों सूरत नगर फेस-2 के निवासी घरों में कैद हो गए हैं। गलियों में भरे सीवर के पानी के कारण न तो लोग घर से बाहर जा सकते हैं और न ही वह बदबू के कारण घर के अंदर बैठ सकते हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचने लगा है।
स्थानीय निवासी योगेश, प्रिया, मीनाक्षी, सुभाष ने बताया कि उनकी यह समस्या कोई एक दो दिन की नहीं है बल्कि वह एक साल से इस समस्या का दंश झेल रहे हैं। नगर निगम ने पिछले दिनों सीवर की सफाई का टेंडर जारी किया था, लेकिन आज तक सफाई नहीं कराई गई। सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में भरा हुआ है। न तो लोग ड्यूटी जा पा रहे हैं और न ही बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं।
इस गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं जिसके कारण बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। वहीं, इससे उठने वाली बदबू से लोगों का घर पर बैठना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने मंगलवार को एक टैंकर पानी निकलवाया और कर्मचारी यह कहकर चले गए कि वह अब दोबारा नहीं आएंगे। एक टैंकर पानी निकालने के बाद भी गलियों में पानी भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान न किया गया तो वह सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं, मामले में नगर निगम के एक्सईएन गोपाल कलावत का कहना है कि उन्हें अभी इस एरिया का चार्ज मिला है। इस समस्या के बारे में जेई व एसडीओ से जानकारी ली जाएगी और जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।