Gurugram News Network- गुरुग्राम जिला इन दिनों नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण कचरे के ढेर में तब्दील हो रहा है। शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन निगम अधिकारी व कर्मचारी अपनी खामियों को छिपाने के लिए अब दुकानदारों को इस कचरे के लिए जिम्मेदार ठहराने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि आज नगर निगम ने राजीव चौक से हीरो होंडा चौक तक सर्विस लेन पर कचरा फैलाने के आरोप में 15 वेंडर्स पर कार्रवाई की है। निगम की टीम ने उन पर 6500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। नगर निगम ने यह कार्रवाई ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत की है।
शुक्रवार को नगर निगम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक बलजीत व गौरव की टीम ने राजीव चौक से हीरो होंडा चौक तक सर्विस लेन का निरीक्षण किया। यहां पर दुकानदारों व अन्य वेंडर्स द्वारा खुले में कचरा डालने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। टीम ने मौके पर ही 15 उल्लंघनकर्ताओं के 6500 रुपए के चालान किए तथा उन्हें आगाह किया कि वे अपने यहां डस्टबिन रखें तथा खुले में कचरा न फेंकें। खुले में कचरा फैंकने से सडक़ों पर गंदगी फैलती है तथा शहर गंदा होता है। दुकानदारों को समझाया गया कि गुरुग्राम में जी-20 समिट के तहत बैठक होनी है तथा विदेशी मेहमान इस रूट से जाएंगे। ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने शहर में गंदगी न फैलाएं तथा शहर को साफ बनाने में अपना योगदान दें।