Gurugram News Network

शहर

निर्माण पूरा होते ही MCG ने तोड़ दिया मकान, लोगों ने किया विरोध

Gurugram News Network- गांव झाड़सा में नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई शुरू होते ही मकान मालिक व ग्रामीण एकत्र हो गए जिन्होंने करीब आधे घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने विरोध कर रहे लोगों को मौके से हटाते हुए कार्रवाई को दोबारा शुरू कराया। नगर निगम की तरफ से निर्माण कार्य शुरू होते ही मकान मालिक को नोटिस देकर बिल्डिंग प्लान अप्रूव कराने को कहा था।

 

 

नगर निगम के एसडीओ वसीम अकरम, जेई सचिन शर्मा, सुपरवाइजर बजरंग शर्मा, राजेश सलूजा ने बताया कि गांव झाड़सा में सोनू नामक व्यक्ति द्वारा अपने प्लाॅट पर निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही निगम की टीम ने नोटिस जारी करते हुए बिल्डिंग प्लान अप्रूव कराने को कहा था, लेकिन मकान मालिक ने इस नोटिस को नजरअंदाज कर दिया।

 

अधिकारियों ने बताया कि नोटिस देने व बिल्डिंग प्लान अप्रूव न होने तक इस निर्माण कार्य को दोबारा शुरू न करने की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद भी मकान मालिक ने बिना बिल्डिंग प्लान अप्रूव कराए निर्माण कार्य पूरा कर दिया। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाई गई इस इमारत को ध्वस्त कर दिया। टीम ने जैसे ही मौके पर कार्रवाई शुरू की वैसे ही मकान मालिक व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और टीम का विरोध करने लगे।

 

इस दौरान करीब आधे घंटे तक तोड़फोड़ कार्रवाई रुकी रही। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को हटाकर कार्रवाई को शुरू कराया। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में चार मंजिली बनी इस इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker