Gurugram News Network

शहरहरियाणा

सड़क पर नरक के द्वार बंद करेगा नगर निगम, अभियान चलाकर बंद किए जाएंगे सीवर के मेनहोल

Gurugram News Network- अब शहर की सड़कों पर जगह-जगह खुले नरक के द्वार यानी सीवर के मेनहोल जल्द ही बंद हो जाएंगे। नगर निगम की तरफ से एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर सीवर के सभी मेनहोल पर ढक्कन लगाकर उन्हें बंद कर दिया जाएगा। यह अभियान 18 सितंबर से शुरू होगा जो 24 सितंबर तक चलेगा। हर जोन में अलग-अलग टीमें बनाकर सीवर के टूटे ढक्कनों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन की टीम के साथ विशेष अभियान चलाएंगे।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी तथा नगर पालिका फरुखनगर क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने RWA प्रतिनिधियों तथा आमजन से भी आह्वान किया कि वे उनके क्षेत्रों में मेनहोल के टूटे ढक्कनों की जानकारी नगर निगम को भिजवाएं, ताकि इस विशेष अभियान के दौरान उन्हें दुरूस्त किया जा सके।  

प्रॉपर्टी टैक्स कार्य की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष में अब तक 151 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। निगमायुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा के सेल्फ सर्टिफिकेशन के बारे में निगमायुक्त ने कहा कि प्रॉपर्टी मालिकों को इस बारे में जागरूक किया जाए, ताकि वे अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा का सेल्फ सर्टिफिकेशन करके 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करके सरकार द्वारा दी जा रही 15 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकें। निगमायुक्त ने असेसमेंट नोटिस वितरण कार्य की निगरानी करने तथा जोन वाइज रैंडम चैक करने के निर्देश सभी संयुक्त आयुक्तों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने यूएलबी पोर्टल पर प्राप्त होने वाली आपत्तियों का त्वरित समाधान करने की हिदायत अधिकारियों को दी तथा कहा कि पोर्टल पर आपत्तियों की संख्या किसी भी सूरत में 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में निगमायुक्त ने विज्ञापन आय को और बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न मॉल्स में सेल्फ एडवरटाईजमेंट की अनुमति प्रदान करने के लिए कैंप लगाएं तथा जीएमडीए व MCG की नई साईटों पर विज्ञापन लगाने के लिए ऑक्शन करवाएं। इसके साथ ही अवैध विज्ञापनों पर लगातार कार्रवाई जारी रखें तथा विज्ञापन फीस रिकवरी में तेजी लाएं।

विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इससे एक ओर जहां नागरिकों को फायदा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जनता के बीच निगम व अधिकारियों की बेहतर इमेज बनेगी। बैठक में बताया गया कि सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम, कॉल सेंटर सहित सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें प्राप्त होती हैं। निगमायुक्त ने कहा कि जो अधिकारी लंबे समय तक शिकायतों को पैंडिंग रखेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने निगम के अधीन 18 मीटर व 24 मीटर सडक़ों के सुधारीकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही पार्कों, वाटर बॉडीज का सौंदर्यकरण, निगम भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाकर उन्हें सुरक्षित करने, अनाधिकृत निर्माणों पर शुरूआती चरण में ही कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker