Gurugram News Network - McDonald के एसिस्टेंट मैनेजर से बीच बाजार मारपीट करने व आपत्तिजनक शब्द बोलकर अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी इस तरह की वारदात को पहले भी कई बार अंजाम दे चुका है। अब पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रामबीर ने बताया कि वह गांव नखडोला में रहते हैं और McDonald मानेसर में रेस्टोरेंट में सैकेंड एसिस्टेंट मैनेजर हैं। 7 मई को वह कोई काम कर रहा था तभी उनका पड़ोसी महताब यादव आया जो शराब के नशे में धुत था। महताब ने आते ही उससे गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी उससे मारपीट करने लगा।
आरोप है कि जहां महताब मारपीट कर रहा था वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिसके कारण वह उसे बार-बार खींचकर कैमरे से दूर लेजाना चाह रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने उसे लोहे की बाल्टी से पीटा और जातिसूचक शब्द भी कहे। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।