Gurugram News Network – जल्दी अमीर बनने के चक्कर में रिलायंस डिजिटल स्टोर पर काम करने वाले मैनेजर ने ही 60 आईफोन्स चुरा लिए और उन्हें नेपाल में बेचने का प्लान भी बना लिया लेकिन वो अपने मंसूबो में कामयाब हो पाता उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया । दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 52 आरडी मॉल के रिलायंस डिजिटल स्टोर से पांच जनवरी को 60 आइफोन मोबाइल, 4 स्मार्ट वॉच और 2 लैपटॉप चोरी हो गए जिस पर 6 जनवरी को स्टोर संचालक को जब चोरी का पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई ।
मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई जिन्होने केस पर काम करते हुए 16 जनवरी को इसी स्टोर पर बतौर मैनेजर काम करने वाले नरेन्द्र कुमार और उसके साथी कॉरियर बॉय अशोक कुमार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए नरेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वो इसी स्टोर पर बतौर मैनेजर काम करता है इसीलिए उसे स्टोर के एक्सेस के बारे मे पता था । उसने स्टोर के ड्युप्लीकेट चाबियां भी बनवा ली और अपने पड़ोस में रहने वाले कॉरियर बॉय अशोक कुमार के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया ।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन्होंने जल्दी अमीर बनने के चक्कर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए 57 आइफोन, 4 स्मार्ट वॉच और 2 लैपटॉप बरामद कर लिए हैं । जांच में ये भी सामने आया कि चोरी से पहले आरोपी ने रिलायंस स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन भी दूसरी तरफ घुमा दी थी ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद ना हो पाएं ।