लाखों रुपए का गबन करने के बाद मैनेजर ने छोड़ी कंपनी, केस दर्ज
सतेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि प्रबंधन ने वापस कंपनी पहुंचने के बाद रवि प्रकाश को डयूटी ज्वाइन करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं आए। इस दौरान कंपनी ऑडिट में सामने आया कि रवि प्रकाश ने
TDS के नाम पर कंपनी में लाखों रुपए का गबन किया है। हजारों रुपए के TDS को लाखों रुपए का दिखाते हुए करीब 30 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।निवेश के नाम पर ठगे 1.11 करोड़ रुपए
बिलासपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजेश, नरेंद्र जगदीश ने उसे फोरचून फिशरीज में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए वह उसे नागपुर ले गए जहां रंगाराव नाम के व्यक्ति से मिलवाया। बातचीत के बाद उसने फिशरीज में करीब 1.11 करोड रुपए निवेश कर दिए। शर्त के मुताबिक उन्होंने मुझे कंपनी में 50 फीसदी का मुनाफा देना था। इसके लिए एग्रीमेंट भी साइन किया गया था। जब मुनाफा देने की बारी आई तो आरोपियों ने उसे जो चेक दिए वह बाउंस हो गए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी उसे परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।