Gurugram News Network - तीन साल पहले किए गए काम के रुपए मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने युवक को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही निमोठ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत गांव लाल खेडली के रहने गुलशन ने कहा कि उसने गांव कुलियाका के रहने वाले सिराजुद्दीन उर्फ सरजा के यहां तीन साल पहले मिट्टी डालने का काम किया था। प्लॉट में मिट्टी की भरत कराने के बाद सरजा ने उन्हें रुपए बाद में लेने के लिए कह दिया था। आए दिन रुपए मांगने के बाद भी सरजा उन्हें टाल रहा था। गुलशन ने बताया कि दो दिन पहले उसने सरजा से रुपए मांगे थे जिस पर उसने घर आकर रुपए लेकर जाने के लिए कहा।
गुलशन ने पुलिस को बताया कि जब वह गांव सिमरथला में मिट्टी डालने जा रहा था तो रास्ते में गांव कुलियाका में सिराजुद्दीन उर्फ सरजा के घर के बाहर पहुंचा तो सरजा ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि पहले आरोपियों ने ट्रैक्टर पर डंडे मारे और उसे पकड़कर नीचे उतार लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी डंडों से पिटाई की। वारदात के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सिराजुद्दीन उर्फ सरजा समेत शकील, मुजाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।