Gurugram News Netwrok - दोस्ती करने के लिए लोग महिलाओं को सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप के जरिए परेशान करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला डॉक्टर की फोटो और मोबाइल नंबर को पोस्ट कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ दिनों से लोगों के फोन और मैसेज आ रहे थे। फोन करने वाले लोग उनसे दोस्ती करने की बात कह रही थी। डेटिंग एप सेंटर के जरिए जब मैसेज आने शुरू हुए तो महिला डॉक्टर ने जिस आईडी से उनकी फोटो और मोबाइल नंबर अपलोड किया था उसे ब्लॉक कर दिया और इसकी जानकारी टिंडर के अधिकारियों को दे दी। कुछ दिन बाद किसी व्यक्ति ने दोबारा उनकी फोटो और मोबाइल नंबर टिंडर पर डाल दिए। इस बार आरोपी ने उनका निकनेम यूज करा, जो कुछ ही लोग जानते हैं। इसके बाद उन्होंने इसे भी दोबारा ब्लॉक कर दिया। बाद में एक व्यक्ति ने किसी दूसरी डेटिंग एप पर उनका फोटो और मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए। इस पर महिला ने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर कर केस दर्ज कराया है।