डेटिंग ऐप Bumble के जरिए युवती से दोस्ती करनी पड़ी भारी, नशीला पदार्थ देकर लाखों का माल उड़ाया
Gurugram News Network- डेटिंग एप Bumble के जरिए युवती से दोस्ती करना गुरुग्राम के एक युवक को भारी पड़ गया। युवती ने पीड़ित को ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और घर में रखे गहने, नकदी पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गई। दो दिन बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। डीएलएफ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज-4 के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी दोस्ती Bumble डेटिंग ऐप के जरिए एक युवती से हुई थी। युवती ने ऐप पर बातचीत के दौरान उसका मोबाइल नंबर ले लिया। ऐप पर बातचीत के बाद युवती ने उसे फोन किया और बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और अपनी मौसी के पास रहती है। दोनों ने मिलने का प्लान बनाया और युवती 1 अक्टूबर को दिल्ली से गुरुग्राम आ गई।
पीड़ित ने बताया कि युवती ने उसे मिलने के लिए सेक्टर-47 के एक बार के पास बुलाया। यहां से दोनों गाड़ी में सवार होकर चल दिए और कुछ दूर जाकर उन्होंने शराब खरीदी और पीड़ित के घर चले गए। यहां ड्रिंक करने के दौरान युवती ने उसे बर्फ लाने के लिए कहा। जैसे ही वह बर्फ लेने के लिए किचन में गया तो युवती ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। ड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा। 3 अक्टूबर को जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसकी करीब दो तोले की सोने की चेन गायब है। घर पर जांच की तो पाया कि उसका आईफोन, 10 हजार नजद, डेबिट और क्रेडिट कार्ड गायब है। उसके कार्ड के जरएि 1 लाख रुपए भी निकाले गए हैं जबकि क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब सवा लाख रुपए की शाॅपिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि ड्रिंक में मिलाया गया नशीला पदार्थ इतना खतरनाक था कि होश में आने के एक सप्ताह बाद तक उसका शरीर अकड़ा रहा। डाॅक्टर से इलाज कराने के बाद वह उसकी हालत सामान्य हुई जिसके बाद वह अब पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराने पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।