कंपनी कर्मी के पैर पर चढ़ाई कार, इलाज के नाम पर कर दी पिटाई
Gurugram News Network- तेज रफ्तार कार चालक का एक और कारनामा सामने आया है। पहले एक कंपनी कर्मी का पैर कुचल दिया और बाद में इलाज कराने के नाम पर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट होता देख जब लोग एकत्र हुए और भीड़ उग्र होने लगी तो कार चालक घायल को दिल्ली के एम्स अस्पताल ले गया जहां घायल के पैर की दो उंगलियां डाॅक्टरों ने काट दी। घायल को अस्पताल छोड़ते ही आरोपी कार चालक फरार हो गया। उद्योग विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के रहने वाले रवि शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली के रजोकरी में किराए पर रहते हैं और गुरुग्राम के उद्योग विहार की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। 23 जून की दोपहर को लंच करने के लिए वह अपनी कंपनी उद्योग विहार फेज-1 से लंच करने के लिए बाहर निकला था। इस दौरान एक दिल्ली नंबर गाड़ी के चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए गाड़ी उनके पैर के पंजे पर चढ़ा दी। वारदात के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और रवि को इलाज के लिए उसकी बार मे बैठा दिया ताकि कार चालक उसे अस्पताल ले जाए।
आरोप है कि भीड़ के डर से पहले तो कार चालक उसे मौके से ले गया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसे जबरन गाड़ी से नीचे उतारने लगा। जब रवि ने उसे अस्पताल लेकर जाने के लिए कहा तो वह रवि के साथ मारपीट करने लगा।मारपीट होता देख एक बार फिर भीड़ एकत्र हो गई जिसके बाद आरोपी कार चालक उसे लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचा। यहां रवि के परिजन भी पहुंच गए जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पैर की दो उंगलियां काट दी। इसकी शिकायत उसने उद्योग विहार थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।