Gurugram News Network - दहेज की लालच में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर युवती से दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके जेठ द्वारा उसका रेप भी किया गया। इसका जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे प्रेस से भी जला दिया। इसकी शिकायत उसने भोंडसी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बहन भोंडसी थाना एरिया में रहती है। भांजे के जन्मदिन पर उनकी बहन के पड़ोस में रहने वाला एक युवक आया जिससे उसकी पहचान हो गई। कुछ दिन बाद यह युवक उसकी बहन के घर अपना रिश्ता लेकर आया। परिजनों से बातचीत के बाद रिश्ता तय हो गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने उनसे दो लाख रुपए कैश, पांच लाख के गहने समेत अन्य सामान बतौर दहेज लिया। इसके बाद शादी धूमधाम से करने की बजाय मंदिर में करने की बात कही। शादी के दिन वह अपने भाई के साथ ही मंदिर पहुंचा। पूछने पर परिवार के सदस्यों के बीमार होने की बात कह दी।
पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो आरोपी युवक की भाभी ने उसे बताया कि यह पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद आरोपी युवक के भाई ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उससे मारपीट की और प्रेस से जला दिया। इसके बाद वह अपनी बहन के घर आ गई और भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।