Gurugram News Network - सोसाइटी के कार्य में हस्तक्षेप करना निजी कंपनी के अधिकारी को भारी पड़ गया। अल्टो सवार बदमाशों ने अधिकारी की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा लिया और ना केवल अधिकारी की पिटाई की बल्कि उसकी गाड़ी भी तोड़ दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आईएमटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बेस्टेक पार्क व्यू डी लाइट सोसाइटी धारूहेड़ा के रहने वाले हरीश कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में वाणिज्य विभाग के अधिकारी तैनात हैं। 28 जनवरी को वह अपनी कार से किसी कार्य से जा रहे थे। जब आईएमटी थाना क्षेत्र में लेबर चौक के पास पहुंचे तो एक सफेद रंग की अल्टो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही अल्टो कार में से चार युवक उतरे जिन्होंने उन पर हमला कर दिया। हरीश ने बताया कि चारों ने ना केवल उनकी पिटाई की बल्कि गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिए। मारपीट करते हुए आरोपी मनोज कुमार का नाम ले रहे थे। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार उनकी सोसायटी के प्रधान है और सोसाइटी के पूर्व सचिव कृष्ण रोहिल्ला का भी इस मारपीट में हाथ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने सोसाइटी के कार्य में हस्तक्षेप की थी जिससे यह दोनों खफा थे और सबक सिखाने की धमकी दी थी।