Gurugram News Network- बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो गाड़ियां आपस में भिड़ गई। इस घटना के बाद दोनों गाड़ी चालकों में आपस में बहस हुई और बात इतनी बढ़ गई कि वैगनआर गाड़ी में सवार दो युवकों ने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया और दूसरी गाड़ी के चालक को बुरी तरह से पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बोहड़ा कलां निवासी रवि शर्मा ने बताया कि वह 6 जून की रात को अपने दोस्त चेतन चौहान के फार्म हाउस से वापस अपने घर गाड़ी से जा रहे थे। रात को वापस आते वक्त मंडी में उनकी गाड़ी वैगनआर गाड़ी से टच हो गई। इस पर वह नीचे उतर आए और देखा कि गाड़ी में पुनीत चौहान और अजय मौजूद हैं।
गाड़ी टकराने पर उनके बीच बहस हो गई जिसके बाद पुनीत व अजय ने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक्स क्रॉस गाड़ी से ऋषभ, सचिन, शिवम और उसकी बुआ के बेटे सहित करीब आधा दर्जन अन्य लोग मौके पर आ गए जिन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उन पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।