Gurugram News Network- घर से फार्महाउस जा रहे एक व्यक्ति की गाड़ी ओवरटेक कर उससे मारपीट करने व जिंदा जलाने के लिए उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया। सूचना मिलते ही फर्रूखनगर थाना पुलिस हरकत में आई और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सैदपुर निवासी राहुल ने बताया कि वह अपने घर से फार्म हाउस पर जा रहा था। रास्ते में ललित व चार अन्य लोगों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। इस पर उसने गाड़ी बचाने के लिए खेतों में उतार दी। जब वह गाड़ी को खेतों में से वापस सड़क पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था तो दूसरी गाड़ी से राजपाल, दीपक, सोनू, विनोद आए और उन्होंने उस पर हमला कर दिया।आरोप है कि दीपक ने उसे पकड़ लिया और ललित ने उस पर डंडे से हमला करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ उस पर डाल दिया। एक आरोपी ने उस पर चाकू से भी हमला किया। किसी तरह वे उनके चंगुल से छूटकर भागा और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।