रोडरेज- कैंटर ने पहले ठोकी कार फिर ड्राइवर ने साथियों संग मिलकर कर दी कार चालक की पिटाई
Gurugram News Network- द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोडरेज का मामला सामने आया है। कैंटर चालक ने पहले एक कार को ठोक दिया। जब कार चालक गाड़ी से उतरकर नीचे आया तो कैंटर ड्राइवर ने अपने साथियों को बुला लिया और कार चालक की पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हुआ जहां से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली। इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस ने राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले वैभव कुणाल ने बताया कि वह मानेसर से दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे। द्वारका एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उन्हें भी अंदरूनी चोटे लगी। टक्कर लगने के बाद जब वह गाड़ी से नीचे उतरे तो कैंटर का ड्राइवर उनके पास आ गया और झगड़ा करने लगा। आरोप है कि उसने अपने साथियों को बुला लिया जो दूसरी गाड़ी से आए और उन्होंने उसे बुरी तरह से पीटा। इस घटना के बाद वह फरार हो गए।
वैभव ने पुलिस को बताया कि वह इस घटना के बाद दिल्ली चले गए जहां उन्होंने निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। अस्पताल से इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पाया कि वैभव अस्पताल से जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया जिसके बाद वैभव ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।