दस हजार रुपए में की जा रही थी देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी, गिरफ्तार
Gurugram News Network- रुपयों की लालच में अब लोग देश की सुरक्षा में भी सेंध लगाने से नहीं चूक रहे हैं। महज 10 हजार रुपए के लिए एक व्यक्ति द्वारा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में तीन लोगों को भर्ती कराए जाने का प्रयास किया गया। जॉइनिंग से पहले बायोमीट्रिक जांच के दौरान यह मुन्ना भाई पकड़ा गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में BSF के प्रीजाइडिंग ऑफिसर कांस्टेबल (TM) परीक्षा मेंबर-3 बोर्ड-2 ने बताया कि BSF की तरफ से कांस्टेबल पद पर भर्ती निकाली गई थी। इसके पहले फेज के एक्जाम PST/PET के एग्जाम BSF गुरुग्राम में हुए थे। 10 जून को BSF के RTC ग्राउंड में इन सभी कैंडिडेट्स की बायोमीट्रिक जांच चल रही थी। इस दौरान एक युवक फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपक यादव को पकड़ा गया जाे किसी दूसरे के स्थान पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगवाने और उसके डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने आया था।
इस दौरान सामने आया कि 29 मई को फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले संदीप यादव का बायोमीट्रिक उसी ने किया था। यह बायोमीट्रिक उसने 10 हजार रुपए लेकर किया था। अब वह दूसरे कैंडिडेंट गौरव की बायोमीट्रिक अटेंडेंस व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करा रहा था। जैसे ही उसने अपने फिंगरप्रिंट दिए तो वैसे ही सिस्टम में मैसेज आया कि यह फिंगरप्रिंट पहले से ही सिस्टम में सेव हैं। पूछताछ के दौरान उसने इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। भोंडसी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।