Gurugram News Network - Instagram पर विदेशी युवक से दोस्ती करना गुरुग्राम की एक युवती को भारी पड़ गया। विदेशी युवक ने भारत आने की बात कहकर युवती को झांसे में लिया और यहां कस्टम में फंसे होने की बात कहकर उससे लाखों रुपए ठग लिए। युवती ने इसकी शिकायत साइबर थाना वेस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में धर्म कॉलोनी की रहने वाली प्रीती आर्या ने बताया कि उसकी दोस्ती Instagram के जरिए विदेशी युवक Andrew Dwayne से हुई थी। दोस्ती गहरी होने के बाद दोनों ने अपना व्हाट्सएप नंबर एक दूसरे को दे दिया जिसके बाद उनकी बात होने लगी। प्रीती ने पुलिस को बताया कि उसके विदेशी दोस्त ने भारत आने की बात कही। 6 अप्रैल को उसे कॉल आया कि वह मुंबई आ गया है और कस्टम में फंस गया है। यहां उसने कथित कस्टम अधिकारी नविका देसाई से उसकी बात कराई जिसने करीब 38 हजार रुपए जुर्माना भरने की बात कही।
प्रीती ने बताया कि यह जुर्माना भरने के बाद उसके विदेशी दोस्त ने उससे करीब 6.60 लाख रुपए की और मांग की। उसकी बातों में आकर प्रीती ने यह रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इस पर उसने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।