Gurugram News Network

Here is some scrolling text... right to left
अपराधशहरहरियाणा

आढ़ती की गाड़ी पर पथराव कर लूटपाट, डेढ़ दर्जन लोगों पर केस

Gurugram News Network- दुकान से घर लौट रहे आढ़ती की गाड़ी पर हमला कर उसमें तोड़फाेड़ किए जाने व 1 लाख 70 हजार रुपए लूटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने उसे रुकवाया और उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फर्रूखनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में गांव मुबारिकपुर के रहने वाले इंद्रजीत सहरावत ने बताया कि वह अनाज मंडी में आढ़ती हैं। 3 नवंबर की रात को साढ़े 9 बजे उनकी मां का फोन आया कि गांव का सरपंच सतबीर उसके बारे में पूछताछ कर रहा था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी है। रात करीब सवा 10 बजे जब वह दुकान से अपने घर जा रहा था तो जैसे ही इंद्रजीत अपने घर की गली में गाड़ी मोड़ने लगा तो देखा कि करीब डेढ़ दर्जन लोग हाथ में डंडे लेकर खड़े हैं। इस पर उसने दूसरी गली में गाड़ी मोड़ दी।

आरोप है कि कुछ युवकों ने दूसरी गली में आकर अपनी बाइक को उसकी गाड़ी के आगे लगाकर रोक लिया। उसकी गाड़ी का गेट जबरन खोलने का प्रयास किया। जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो आरोपियों ने गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए और गाड़ी की चाबी निकाल ली। आरोपियों ने उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने गाड़ी में रखे करीब 1 लाख 70 हजार रुपए भी निकाल लिए। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमला करने वालों में अजीत उर्फ बाबू, विकास, नरसी, विपिन, मनोज, दिवान सहित अन्य युवक थे।

Advertisement

मारपीट का शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग बाहर निकल आए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close