Gurugram News Network - ड्यूटी से वापस अपने घर लौट रहे एक कंपनी कर्मचारी से लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक पीड़ित के पड़ोस में रहने वाला है। डीएलएफ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रहने वाले मदन पासवान ने बताया कि वह चक्करपुर में किराए पर रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद रात को डीएलएफ फेज-4 से बांध के रास्ते अपने घर जा रहे थे। रात का उसे पांच लोगों ने रोक लिया और उसे मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों में से एक को वह पहचानते हैं जिसका नाम पप्पू कुमार पासवान है। अन्य आरोपी एक दूसरे को राजेश शाह, तौसिफ रजा, संतो व महेश पासवान के नाम से बुला रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।