Gurugram News Network - कासा डांजा क्लब में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने के मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने क्लब का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग ने पुलिस की सिफारिश पर की है।
आपको बता दें की 27 जनवरी की रात को उद्योग विहार थाना एरिया में कासा डांजा नामक एक क्लब में रेड की गई थी। रेड के दौरान क्लब से अलग-अलग प्रकार के प्रतिबंधित नशीली दवाएं वा पदार्थ मिले थे। क्लब में पार्टी करने वाले 288 लड़के/लड़कियों के ब्लड सैम्पल भी लिए गए थे।इस सम्बन्ध में गुरुग्राम पुलिस ने क्लब मालिकऔर संचालक, मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करके आबकारी विभाग को क्लब का लाईसेंस रद्द (कैंसिल) करने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही आरोपी क्लब मालिक, संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई व क्लब के संचालन में पाई गई अनियमितताओं को आधार बनाकर आबकारी विभाग द्वारा क्लब का लाईसेंस रद्द किया गया है।