इन लैपटॉप्स की विस्तृत श्रृंखला में चार आकर्षक नए मॉडल 16:10 के एस्पैक्ट स्क्रीन अनुपात के साथ शामिल हैं। इनमें एलजी ग्राम 17 (मॉडल 17जैड90क्यू), एलजी ग्राम 16 (16जैड90क्यू), एलजी ग्राम 16 (मॉडल 16टी90क्यू - 2इन1), और एलजी ग्राम 14 (मॉडल14जैड90क्यू) हैं। ज्यादातर लैपटॉप्स में 16:10 के डिस्प्ले होते हैं, जिनके मुकाबले ज्यादा स्क्रीन स्पेस के साथ लेटेस्ट एलजी ग्राम स्क्रीन पर ज्यादा जानकारी प्रदर्शित करते हैं। नए एंटी-ग्लेयर पैनल दिन में या बाहर के वातावरण के काम करने पर स्क्रीन से होने वाले रिफ्लेक्शन को रोकते हैं, तथा फुल एचडीआर आईआर वेबकैम वीडियो कॉन्फ्रेंस का अनुभव अति उत्तम बना देता है।


ऑल-न्यू एलजी ग्राम लैपटॉप में लेटेस्ट एआई सेंसिंग टेक्नॉलॉजी जैसे फेस लॉग-इन, मीरामीट्रिक्स द्वारा एलजी ग्लांस एवं एआई न्वाईज़ कैंसेलिंग है। एआई बेस्ड रिएक्टिव सॉफ्टवेयर यूज़र्स की गोपनीयता की रक्षा कर और उत्पादकता बढ़ाकर यूज़र्स की मदद करता है और यूज़र को कम एक्शन में ज्यादा सुविधा प्रदान करता है।
नया अपग्रेडेड एलजी ग्राम में आसान इस्तेमाल के लिए ज्यादा समझदार यूएक्स है। एलजी ने आकर्षक रंगों के साथ नए व ओरिज़नल वॉलपेपर प्रस्तुत किए हैं, जो डिस्प्ले को ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। पर्यावरण की सुरक्षा की ओर एलजी के प्रयासों के साथ एलजी ग्राम लैपटॉप रिसाईक्लेबल पैकेजिंग सामग्री में आते हैं।
पोर्टेबिलिटी से कोई भी समझौता किए बिना एलजी के फ्लैगशिप ग्राम 17 में 17 इंच की बड़ी स्क्रीन होने के बाद भी इसका वजन केवल 1350 ग्राम है। वहीं ऑल न्यू एलजी ग्राम के 16 एवं 14 इंच के लैपटॉप्स का वजन केवल क्रमशः 1199 ग्राम और 999 ग्राम हैं। एलजी के अल्ट्रा-नैरो बेज़ेल्स और हिडन हिंज़ डिज़ाईन वाले ये चारों मॉडल 90 प्रतिशत के बेहतरीन स्क्रीन-टू-बॉडी-अनुपात (एसटीबीआर) के साथ आते हैं।
इन चारों वैरिएंट्स में थंडरबोल्ट 4 है, जो चार्ज करने, डेटा को एक साथ ट्रांसफर करने और डिस्प्ले करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें यूएसबी4 कंपैटिबिलिटी है। यह डिवाईस यूएसबी सी पोर्ट द्वारा चार्ज होती है। एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाली मैग्नीशियम अलॉय की बनी इसकी फुल मैटल बॉडी काफी लाईटवेट और मजबूत है। टिकाऊपन और विश्वसनीयता के लिए एमआईल-एसटीडी-810 जी मिलिटरी स्टैंडर्ड द्वारा इसके टिकाऊपन को परखा गया है।
इस अवसर पर हक ह्युन किम - डायरेक्टर - होम एंटरटेनमेंट - एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘एलजी ग्राम उपभोक्ताओं के लिए अत्यधिक उपयोगी डिवाईस के रूप में डिज़ाईन किया गया है। इन नए मॉडल्स में अतिरिक्त विशेषताएं जैसे फेशियल रिकग्निशन और न्वाईज़ कैंसेलेशन हैं, जो यूज़र के अनुभव को बेहतरीन बना देते हैं। हम ग्राहकों के जीवन में सुधार लाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करते हैं। हमारा मानना है कि नई 2022 एलजी ग्राम श्रृंखला यूज़र के अनुभव में नए मानक स्थापित कर देगी। हमें विश्वास है कि ग्राहकों को यह श्रृंखला बहुत पसंद आएगी।’’
लॉन्च के बारे में बताते हुए एमेज़ॉन इंडिया के डायरेक्टर, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, श्री अक्षय आहूजा ने कहा, ‘‘हमें इस साल 23 और 24 जुलाई को हो रही एमेज़ॉन की लोकप्रिय शॉपिंग ईवेंट - एमेज़ॉन प्राईम डे के दौरान एलजी ग्राम लैपटॉप की नई व आकर्षक श्रृंखला लॉन्च करने की खुशी है। मुझे विश्वास है कि हमारे ग्राहकों को इन लैपटॉप्स की सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं बहुत पसंद आएंगी। एमेज़ॉन में हम लैपटॉप श्रेणी में एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाते रहेंगे और ग्राहकों को विस्तृत संग्रह, अतुलनीय मूल्य, तीव्र व भरोसेमंद डिलीवरी और शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते रहेंगे। एमेज़ॉन प्राईम का डिज़ाईन हर एक दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। प्राईम शॉपिंग और मनोरंजन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करता है। आज ही प्राईम से जुड़ने के लिए www.amazon.in/prime पर जाएं।’’
ग्राम लैपटॉप की नई श्रृंखला ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों पर मिलेगी। एलजी ग्राम की नई श्रृंखला का मूल्य भारत में 94,999 रु. से शुरु होगा और यह 14 इंच, 16 इंच एवं 17 इंच के आकारों में मिलेगा।