महिला डॉक्टर को जेसीबी से कुचलने का प्रयास
Gurugram News Network – जमीन को लेकर उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार ने महिला डॉक्टर को जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया। आरोपियों ने महिला डॉक्टर को बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में महिला डॉक्टर स्नेहलता ने बताया कि उनका फर्रूखनगर में ज्योति हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल के साथ लगती जमीन उन्होंने खरीदी हुई है जिसकी चार दीवारी भी की हुई है। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर संजू व उसके बच्चे हंसराज, प्रेमलता, नगीनता, सुमन उर्फ बिल्लू, संतोष कब्जा करना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह वह अस्पताल में मौजूद थी कि हंसराज व करण अपने परिवार के अन्य साथियों के साथ यहां पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी की मदद से प्लॉट की बाउंड्री तोड़ दी। जब डॉ स्नेहलता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्हें पकड़कर सड़क पर लेटा दिया और काफी अधिक चोट मारी गई। आरोप है कि करण ने उन्हें जेसीबी से कुचलवाने का प्रयास किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने फर्रुखनगर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।