Gurugram News Network - यदि आप भी किसी ज्वेलर्स से गहने बनवाते हो और वो आपका विश्वासपात्र है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आपका विश्वास कमाने के बाद ज्वेलर्स आपको ही चूना लगाने न लगा हो। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जहां एक ज्वेलर्स द्वारा महिला की सोने की चूड़ियां बनाने के लिए हॉलमार्क ज्वेलरी के दाम तो ले लिए, लेकिन जब उसने सोने की चूड़ियां महिला को दी तो यह मिलावटी निकली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने इन सोने की चूड़ियों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखना चाहा। इसके बाद महिला व उसके पति ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में गणेश अपार्टमेंट लक्ष्मण विहार के रहने वाले सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सीमा के लिए अक्टूबर 2020 में घर के पास ही मौजूरी सोनी ज्वेलर्स से दो सोने की चूड़ियां बनवाई थी। करीब 22 ग्राम की इन चूड़ियों को सोनी ज्वेलर्स द्वारा हॉलमार्क ज्वेलरी बताकर उन्हें बेचा था। इसके लिए उन्हें बिल भी दिया गया था। सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि अब मार्च 2023 में आर्थिक तंगी होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी सीमा की इन सोने की चूड़ियों को कैपरी गोल्ड लोन में गिरवी रखना चाहा ताकि इस पर लोन लेकर वह आर्थिक तंगी दूर कर सके और लोन चुकाकर वापस चूड़ियां ले सके।
सोनू ने बताया कि कैपरी गोल्ड लोन कंपनी में जांच के दौरान उन्हें पता लगा कि ज्वेलर्स ने उन्हें हॉलमार्क ज्वेलरी देने की बजाय मिलावटी सोने की चूड़ियां दे दी हैं। इस पर हॉलमार्क का निशान नहीं लगा। बिल की जांच करने पर पाया कि बिल भी फर्जी तरीके से बनाया गया है जिस पर जीएसटी का नंबर लिखने की बजाय आरोपी द्वारा अपना पैन कार्ड नंबर लिखा हुआ है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर सोनी ज्वेलर्स के सोनू वर्मा, पुनीत, रिशी के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।