शाम को बीमार होना मना है
Gurugram News Network- यदि आपकी या आपके परिवार के सदस्य की तबीयत दोपहर बाद खराब होती है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में शाम के बाद से आपको इलाज मिलने में दिक्कत हो सकती है। भले ही मरीज की हालत गंभीर हो, लेकिन On-Call ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मरीज की जांच के लिए नहीं आएंगे। गंभीर मरीज को इमरजेंसी के डॉक्टर सुबह OPD में जाकर इलाज कराने के लिए कह रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार रात को सिविल अस्पताल में देखने को मिला।
दरअसल, बजघेडा निवासी मैनुल अपनी पत्नी के साथ 7 महीने की बीमार बेटी मरियम खातून को लेकर सिविल अस्पताल सेक्टर-10 गए थे। मरियम को डायरिया की शिकायत थी। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच की और मरियम को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही। मैनुल ने बताया कि डॉक्टर ने मरियम को अस्पताल में भर्ती करने के लिए सुबह के वक्त OPD में आने व शिशु रोग विशेषज्ञ के पास जाने के लिए कहा। मैनुल ने मरियम को देर शाम को ही अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया कि विशेषज्ञ डॉक्टर रात को जांच के लिए नहीं आते हैं।
मैनुल ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे से वह इमरजेंसी के बाहर ही अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए बैठे रहे, लेकिन विशेषज्ञ को नहीं बुलवाया गया। रात करीब एक बजे तक इंतजार करने के बाद वह इमरजेंसी के बाहर ही सो गए।
इस बारे में जब सिविल अस्पताल की PMO डाॅ अलका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर की On-Call ड्यूटी रहती है। उन्हें तुरंत ही बुलवाया जाता है। इमरजेंसी के डॉक्टर द्वारा बच्चे को भर्ती न किए जाने की बात सामने आई है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।